अररिया (बिहार) ◆अररिया जिला के अररिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या 10 में दिल दहलाने वाली घटना नजर आ रहा है जिसमे एक महिला की जो जुली खातुन का गला काटकर घर में हत्या कर दिया गया है। जिसमे पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमे जुली खातुन का ससुर आरिफ आलम सांस नगमा खातुन और ननद को भी अरेस्ट कर लिया गया है।लेकिन जुली खातुन के पति मोहम्मद दीदार अभी भी फरार है। ग्रामीण द्वारा बताया गया कि जुली खातुन कल अपने पिता के यहां थे जो कि रात में उनके पति मोहम्मद दीदार ने आकर कल शाम में लेकर गया और रात में हि जुली खातुन कि बेरहमीॅ से गला काट कर हत्या कर दिया गया।
रिपोर्टिंग
अखिलेश विश्वास, अररिया,बिहार