अररिया कॉन्ग्रेस के नए जिला अध्यक्ष शाद अहमद का कांग्रेस कार्यालय में हुआ अभिनंदन

अररिया (बिहार) ◆अररिया कॉन्ग्रेस के नए जिला अध्यक्ष शाद अहमद का कांग्रेस कार्यालय में हुआ अभिनंदन
,पार्टी संगठन को मजबूत करना व सभी को साथ लेकर चलना होगी हमारी प्राथमिकता, शाद अहमद अभिनंदन समारोह में शामिल कांग्रेस के नेता अररिया ,जिला कांग्रेस कमेटी के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष शाद अहमद का अभिनंदन समारोह सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम अररिया में धूमधाम से किया गया ,इस मौके पर जिला ,प्रखंड ,पंचायत और गांव कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे ,सभी ने अपने नया जिला अध्यक्ष शाद अहमद को बुके और माला पहनाकर पार्टी कार्यालय में स्वागत और अभिनंदन किया ,सम्मान समारोह से पहले पार्टी कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 134 जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ,इस मौके पर वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब की जीवनी और उनके द्वारा लिखे गए संविधान पर विस्तार से चर्चा की ,अररिया कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में नव मनोनीत जिला अध्यक्ष शाद अहमद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूर करना ,जमीनी स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ता को सम्मान करना और सबको साथ लेकर चलना हमारी प्राथमिकता होगी ,उन्होंने कहा आगामी विधान सभा चुनाव कांग्रेस काफी मजबूती के साथ लड़ेगी. जिसको लेकर जिला प्रखंड ,पंचायत और बूथ स्तर तक की कमेटी को मजबूत करने का काम किया जाएगा ,मौके पर अररिया विधायक आबिदुर रहमान पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंहा ,दिलीप पासवान ,मासूम रेजा शशि भूषण झा ,कुमारी माला ,पूर्व विधायक सुनीता कुमारी,कांग्रेस की प्रदेश महिला महासचिव अफसाना हसन ,आफताबुर रहमान ,चंगेज अंसारी ,आबिद अंसारी मासूम अंसारी के अलावा सैकड़ों कांग्रेसी नेता इस मौके पर मौजूद थे.

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief