अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 14 अप्रैल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा समरस भारत का प्रणेता, संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता परिषद के जिला संयोजक अजीत रंजन ने किया. समारोह का उद्घाटन उत्तर बिहार प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल तथा परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मनीष चौपाल ने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब एक मनीषी, दार्शनिक एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे. वह अनन्य कोटि के नेता थे जिन्होंने अपने समस्त जीवन को समृद्ध भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब दलितों के ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के सर्वमान्य नेता थे. बाबा साहेब का सोच था शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा संघर्ष करो. परिस्थितियों कितनी भी विपरीत हो उनसे विचलित नहीं होना चाहिए. समारोह को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का कहना था कि जब तक सामाजिक असमानता दूर नहीं होगी तथा ऊंच नीच की खाई खत्म नहीं होगी तब तक सच्चे अर्थों में राष्ट्र मजबूत नहीं होगा. एमपी सिंह ने कहा कि अभी भी समाज में ऊंच नीच की खाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, उसे खत्म करने की जरूरत है. इसे आज की युवा पीढ़ी ही समाप्त कर सकता है. समारोह को संबोधित करते हुए अजीत रंजन ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना कर इस मुकाम पर पहुंचे वह आज की युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है.समारोह में भोला राठौर, वैभव प्रताप सिंह, मनीष कुमार, विशाल कुमार, सचिन कुमार, जितेंद्र विश्वास, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, प्रिंस कुमार झा, राजा कुमार, दिशा कुमारी, सुप्रिया, लकी ,साक्षी कुमारी, सोनम सहित दर्जनों परिषद सदस्य उपस्थित थे.
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार