पूर्णिया (बिहार) ◆छोटे भाई ने पीछे बैठकर चलती साइकिल पर बड़े भाई का चाकू से गला काट दिया। घटना शहर के सुदीन चौक टीओपी क्षेत्र के शक्तिनगर मोहल्ला स्थित एक स्कूल के पास सोमवार देर शाम को हुई। आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को चाकू गोद कर लहूलुहान कर दिया। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के कुमारखंड निवासी सुनील कुमार लाइन बाजार में एक पैथोलॉजी में काम करता है। वह तीन भाई है और सबसे बड़ा है । चाकू से घायल करने वाले भाई प्रहलाद कुमार को लोगों ने पकड़कर सुदीन चौक टीओपी पुलिस के हवाले कर दिया। टीओपी प्रभारी कुमार पंकज ने बताया कि आरोपी भाई प्रहलाद कुमार को गिरफ्तार
कर लिया गया है। घायल के छोटे भाई ने बताया कि प्रहलाद और वह दोनों पूर्णिया के पूर्णिया में रहकर पढ़ाई करते हैं।प्रहलाद को लगता था कि उसका भाई सुनील कुमार उसके बारे में हमेशा गलत सोचता है। सुनील साइकिल चला रहा था। पीछे प्रहलाद बैठा था। रास्ते में अचानक प्रहलाद ने चाकू निकालकर सुनील पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सुनील लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार