अररिया (बिहार) ◆अररिया, 14 अप्रैल 2025
डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आज अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन रानीगंज प्रखंड के पहुंचरा पंचायत स्थित सिमराहा रहिका महादलित टोला में आयोजित किया गया उक्त विशेष विकास शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार एवं उपस्थित पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस विशेष शिविर में 22 सेवाओं से संबंधित 17 विभागों के पदाधिकारी गण एवं कर्मियों ने भाग लिया गया। वहीं शिविर पूर्व चलाए गए अभियान में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन एवं शिविर में ऑनस्पॉट प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करते हुए सभी वंचित पात्रता प्राप्त लाभुको को आच्छादित किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त अररिया, सिविल सर्जन अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, सभी वरीय उपसमाहर्ता अररिया जिला कल्याण पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अररिया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार