पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की फोटो जारी, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए हैं, जो 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं। मंगलवार को हुए इस हमले ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल के आतंकवादी हमले के बाद पहलगाम के बैसरन में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।

सामने आई आतंकियों की फोटो -
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की फोटो सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में पाकिस्तानी आतंकवादी सुलेमान शाह एकदम दाईं ओर खड़ा है। पाकिस्तानी आतंकवादी अबू तल्हा एकदम बाईं ओर है। दोनों पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार कायर असीम मुनीर के कठपुतली हैं। एक स्थानीय आतंकवादी जुनैद (तीसरा व्यक्ति) पहले ही एक पुरानी मुठभेड़ में मारा जा चुका है। इस तस्वीर में आतंकी के हाथ में AK-47 है और उसने कुर्ता पजामा पहना हुआ है।

तीन आतंकवादियों के स्केच जारी, घाटी में हाई अलर्ट -
हमले में शामिल कुल सात आतंकवादियों में से चार ने प्रत्यक्ष रूप से हमला किया, जबकि तीन अन्य बैकअप में थे। सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों के स्केच के साथ-साथ एक ग्रुप फोटो भी जारी की है, जिसके आधार पर उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है। घाटी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

आतंकियों ने खतरनाक हथियारों से किया हमला - 
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने अमेरिकी एम4 कार्बाइन और एके-47 जैसे खतरनाक हथियारों से हमला किया। वे बैसरन घास के मैदान में छद्मवेश में-कुछ कुर्ता-पायजामा और कुछ आर्मी जैसी वर्दी में पहुंचे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने पहले महिलाओं और बच्चों को अलग किया और पुरुष पर्यटकों की पहचान पूछकर उन्हें नजदीक से गोली मारी, फिर अंधाधुंध फायरिंग की। घटनास्थल से 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief