अररिया का मोक्ष धाम बाबाजी कुटिया में हरेराम-हरेकृष्ण धुन होने से भक्तिमय हुआ शहर

अररिया (बिहार) ◆अररिया के हृदय स्थल व मोक्ष धाम बाबाजी कुटिया स्थित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार की शाम से महाअष्टयाम शुरू हुआ। इस महाअष्टयाम में हजारों भक्तगण शामिल हो रहे हैं।हरेराम- हरेकृष्ण के धुन पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया है। यह महाअष्टयाम शुरू होने से पूर्व  सोमवार की शाम रामायण पाठ शुरू हुआ था।मंगलवार की शाम रामायण पाठ का समापन होने के बाद महाअष्टयाम शुरू हो गया। इस महाअष्टयाम में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं। यह महाअष्टयाम रविवार को समापन होगा।मां खड्गेश्वरी के साधक सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा ने बताया कि बाबा जी कुटिया स्थित बजरंगबली मंदिर में विगत 42 वर्षों से प्रत्येक वर्ष महाअष्टयाम होता है।इससे में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं। कीर्तन मंडली के द्वारा शाम में अष्टयाम के दौरान भक्ति झांकी दिखाया जायेगा। नानू बाबा ने यह भी बताया कि यह महाअष्टयाम को सफल बनाने के लिए भक्तों का काफी सहयोग  रहता है।बताया जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व भी बाबाजी कुटिया स्थल पर साधु-संतों ध्यान स्थल होता था। बाबा ने बताया कि यह महाअष्टयाम रविवार की सुबह हवन के बाद समापन होगा।जिसके बाद भंडारा भी कराया जाएगा। इसमें हजारों भक्तगण भंडारा का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस महाअष्टयाम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, शशिकांत दुबे, राम जिनीश पासवान, शंकर माली, अरुण अलबेला, किशन भगत, कृष्ण भगत, राजू पासवान, मायानंद पासवान, गुड्डू सिंह, रोशन कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार,विनीत कुमार, बिरू,कनकलता झा, संतोष झा,संतोष झा मास्टर, अभिषेक बच्चन,मंगला,हीरा आदि भक्तगण काफी सक्रिय हैं।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief