पूर्णिया में पूर्व पार्षद पर तीन राउंड फायरिंग

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष और पूर्व वार्ड पार्षद विजय उरांव पर गोली चली है। हालांकि इस फायरिंग में वार्ड पार्षद बाल बाल बच गए। बदमाशों ने पूर्व पार्षद के पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बीच वे किसी तरह जान बचाकर भागे। वारदात को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज चौंक के पास घटी है। पूर्व पार्षद जमीनी विवाद को लेकर बैठी पंचायत में मामले को सुलझाने पहुंचते थे। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके से दो खोखे भी बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना के संबंध में पूर्व वार्ड पार्षद विजय उरांव ने बताया कि पड़ोस के ही विशुन उरांव से उनका जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर वे पंचायती कर रहे थे। पंचायत के दौरान 2अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे और उनका नाम लेकर फायरिंग करते हुए जनता चौंक की ओर फरार हो गए। विजय उरांव ने कहा कि यह उनके विरोधियों की साजिश हो सकती है, क्योंकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं ।वहीं उनके ऊपर हुई फायरिंग की सूचना पुलिस को दे दी गई। विजय उरांव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बैठे हुए थे और शोर शराबा होने के बाद गांव के लोग एकत्रित हुए। सभी ने इस
घटना का जमकर विरोध किया।वहीं आरोपी विशुन उरांव ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर पंचायती चल रही थी। यह घटना उन लोगों को फंसाने की साजिश हो सकती है। इसलिए पुलिस को निष्पक्ष जांच करने की जरूरत है। घटना की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की है।पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। वहीं सदर थाना की पुलिस ने पूर्व पार्षद को आवेदन देने के लिए कहा

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief