जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

अररिया (बिहार) ◆अररिया मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की रविवार सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान अररिया सदर प्रखंड के जमुआ पंचायत निवासी मिथिलेश राम (35) के रूप में हुई है। बताया गया कि वह टीबी और जॉन्डिस की बिमारी से पीड़ित था।मृतक की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि शनिवार को वे जेल में मिलने गई थीं। उस समय मिथिलेश स्वस्थ दिख रहे थे। उन्होंने पत्नी से कहा था कि वे जल्द ही घर लौटेंगे। उन्होंने पत्नी को चिंता न करने की बात भी कही थी। लेकिन अगले ही दिन सुबह जेल प्रशासन ने उनके मौत की सूचना दी।जेल सुपरिंटेंडेंट सुजीत कुमार झा के अनुसार, मिथिलेश कई
गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। उन्हें जॉन्डिस, टीबी और फेफड़ों में पानी भरने की समस्या थी। मंडल कारा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बेहतर उपचार के लिए उन्हें दो बार जीएमसीएच भागलपुर भी भेजा गया था। रविवार सुबह मिथिलेश की तबीयत अचानक बिगड़ी। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। जेल प्रशासन ने मामले में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief