अररिया भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में अररिया विधानसभा सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया

अररिया (बिहार) ◆अररिया भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में अररिया विधानसभा सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया साथ ही आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जयंती और इस उपलक्ष में हो रहे सम्मान यात्रा 13 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में होने वाली सभा को सफल बनाने हेतु विस्तार से चर्चा किया गया बैठक की अध्यक्षता अररिया जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के पूर्व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। दोनों वक्ताओं ने बारी-बारी से अपने-अपने विषयों पर प्रकाश डाला की कैसे जनसंघ का 21 अक्टूबर 1951 का गठन होने के बाद पहली बार के लोकसभा चुनाव में तीन सीट पर विजय प्राप्त हुई और विभिन्न प्रकार के उतार चढ़ाव के बाद आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने हैं जिसमें देश एक नया कीर्तिमान विभिन्न क्षेत्रों में हासिल कर रही है दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बनकर तेजी से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर दौड़ रही है और 2047 तक भारत को विकसित व राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है , तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कांग्रेस के सरकार ने किस प्रकार से उनको दो-दो बार लोकसभा चुनाव में हराने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया, और जिन्होंने इनको हराया उनको मरणोपरांत अति शीघ्र भारत रत्न प्रदान कर दिया और बाबा साहब को करने के बाद वर्षों प्रतीक्षा करने के उपरांत गैर कांग्रेसी सरकार जिसमें भाजपा गठबंधन में थी अपने भारत रत्न दिया कई बार कांग्रेस ने उनका अपमान किया और भारतीय जनता पार्टी उनका सम्मान करती रही उनके मरने के बाद दिल्ली में उनको 5 गज जमीन भी देना कांग्रेस की सरकार ने उचित नहीं समझा जबकि अपने परिवार के लिए उस समय केकांग्रेस मुखिया मैं 50 एकड़ जमीन दिल्ली में हासिल किया या बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के कांग्रेस के प्रति अपमान के भाव को दर्शाता है, तथा आगामी 24 अप्रैल को अररिया जिला से हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे इसके लिए भी सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया। कार्यक्रम में जिला के महामंत्री आकाश राज जिला के उपाध्यक्ष किरण कुमारी जिला के मंत्री अमन राज कनकलता झा नीरज झा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगा ऋषि देव भाजपा नेता प्रदीप पासवान संजीव पासवान रंजीत कुमार दास जयप्रकाश गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief