12 अप्रैल 2025जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा गेहूं फसल कटनी प्रयोग का किया गया निरीक्षण

अररिया (बिहार) ◆अररिया, 12 अप्रैल 2025जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा गेहूं फसल कटनी प्रयोग का किया गया निरीक्षण जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार के द्वारा आज अररिया जिला अंतर्गत अररिया सदर प्रखंड के पंचायत रामपुर कोदरकट्टी के राजस्व ग्राम रामपुर कोदरकट्टी में किसान अतिकूर रहमान के खेत में रब्बी गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया। फसल कटनी प्रयोग 10×5 मी क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें 14 किलो 970 ग्राम वजन का अनाज प्राप्त हुआ। इस प्रकार 29.94 क्विंटल/हेक्टेयर उपज दर का आकलन किया गया। बताया गया कि इसी प्रकार प्रत्येक पंचायत में कुल 5 गेहूं फसल कटनी प्रयोग का संपादन किया जा रहा है। इस पांचों प्रयोग के औसत उपज के आधार पर पंचायत के गेहूं फसल का उपज दर का आकलन किया जायेगा। 
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री अनिकेत कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अररिया श्रीकांत पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी अररिया श्री गौरव प्रताप सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अररिया श्री प्रवीण कुमार दास, प्रखण कृषि पदाधिकारी अररिया श्री नागेंद्र राम, कृषि समन्वयक अररिया हेमंत कुमार, किसान सलाहकार -सह- प्राथमिक कार्यकर्ता श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, किसान अतिकूर रहमान एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief