अररिया चैती नवरात्र को लेकर आज से तीन दिनों तक काली मंदिर में लगेगा महाभोग

अररिया (बिहार) ◆अररिया चैती नवरात्र को लेकर आज तीन दिनों तक काली मंदिर में लगेगा महाभोग काली मंदिर में पुष्पांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं सैकड़ों भक्त काली मंदिर को लाइटिंग से दिया गया भव्य रूप चैती नवरात्र को लेकर पहला पूजा से ही प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वर नाथ मंदिर में रोजाना विशेष पूजा-अर्चना हो रहा है। गुरुवार को छठे दिन कात्यायनी का पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के द्वारा पुष्पांजलि किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों भक्तगण पुष्पांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं।वहीं बसंत नवरात्र को लेकर शुक्रवार, शनिवार व रविवार को काली मंदिर में महाभोग लगाया जाएगा। मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी व महानवमी यह तीनों महाभोग लगेगा। इस चैती नवरात्र को लेकर काली मंदिर के गुम्बद  लाईटिंग द्वारा सजाकर  भव्य रूप दिया गया है।जबकि पहला पूजा से ही काली मंदिर में रोजाना विशेष पूजा  अर्चना की जा रही हैं। जिसमें सैकड़ों भक्त भाग लेते हैं। चैती नवरात्र को लेकर हो रहे रोजाना विशेष पूजा-अर्चना को लेकर पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया है। वहीं गुरुवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक पुराना मंडलकारा दुर्गा मंदिर ओम नगर चैती दुर्गा मंदिर में जाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी भक्तों की सुख समृद्धि की कामना किये। इस पूजा को सफल बनाने में अरुण मिश्र, शशिकांत दुबे, अखिलेश दास, राम जिनिश पासवान, शंकर माली, किशन भगत, रोशन दूबे, कृष्ण भगत,विकास कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, सनद राय, हेमंत कुमार हीरा,धमेंद्र कुमार, सुरज कुमार आदि सक्रिय दिखे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief