अररिया मै लगातार स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

अररिया (बिहार) ◆अररिया नगर परिषद  कार्यालय में स्वच्छता अभियान की मजबूती के लिए 10 का चयन
स्वच्छता को लेकर अररिया, लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद अररिया में 10 स्वच्छता साथियों की नियुक्ति की गई। इसको लेकर शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा के हाथों चयनित स्वच्छता साथियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता पदाधिकारी मो. अजहर ने बताया कि दस स्वच्छता साथी की बहाली अररिया नगर परिषद में की गई है। जिन्हें आज नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया गया। इनका मुख्य कार्य नगर परिषद क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को सुचारू बनाना और लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने के लिए इनको जागरूक करना है। स्वच्छता साथी शहर के सभी वार्डों में जाकर नागरिकों को
अररिया नप परिसर में स्वच्छता साथियों को नियुक्ति पत्र देते मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा, स्वच्छता पदाधिकारी मो. अजहर गीले एवं सुखे कचरे को अलग अलग संग्रह कर गाड़ी में डालने, खुले में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक करेंगे।
वहीं नगर परिषद के वार्ड संख्या सात के वार्ड पार्षद श्याम कुमार ने मंडल ने कहा जो दस स्वच्छता साथियों की बहाली की गई है इनको महीने में 20 दिन काम करना है। प्रति दिन 300 रुपये दिया जाएगा। महीने में छह हजार रुपये मिलना है। हर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। साथ ही गीला कचरा व सूखा कचरा कहां रखना है इसके बारे में बताया जाएगा। कहा हर घर को डस्टबिन मिलना है, लेकिन अररिया नप में नहीं मिला है। स्वच्छता साथी शहर के लोगों को कैसे प्रेरित करेंगे कि किस डिब्बा में कौन सा कचरा रखना है। वहीं सड़क पर कचरा फेंकने पर दंड दिए जाने का प्रावधान है। स्वच्छता साथियों की नियुक्ति से नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था और मजबूत होगा।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief