अररिया में आवर पाथ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्देशक दीपक साह के निर्देशन में निर्मित मेंहीं एक विचार एक व्यक्तित्व फीचर फिल्म का आगामी 01 जून को भागलपुर के कुप्पाघाट आश्रम में टीजर रिलीज होगा।

अररिया (बिहार) ◆अररिया में आवर पाथ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्देशक दीपक साह के निर्देशन में निर्मित मेंहीं एक विचार एक व्यक्तित्व फीचर फिल्म का आगामी 01 जून को भागलपुर के कुप्पाघाट आश्रम में टीजर रिलीज होगा। आयोजित भव्य समारोह के दौरान टीजर का रिलीज सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। इस मौके पर राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गजों के साथ कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रहेगी। इस ऐतिहासिक पल के गवाह आश्रम के साधु संत भी बनेंगे। यह फिल्म आमलोगों के लिए सुलभ हो इसके निमित्त एक एप एवं वेबसाइट भी लांच किया जाएगा। सोमवार को फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट के महामंत्री विजय यादव उक्त कार्यक्रम का आमंत्रण लेकर सांसद प्रदीप सिंह से मिलने अररिया पहुंचे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। निर्मित फिल्म के संदर्भ में जानकारी लेने के पश्चात अपना मंतव्य व्यक्त करते सांसद श्री सिंह ने कहा कि महर्षि मेंहीं का विचार और उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने से मानव का जीवन सफलता और मानवता की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में महर्षि मेंहीं के लाखों अनुयाई हैं जिनके बीच उनकी जीवनी का प्रदर्शन सराहनीय पहल है। यहां बता दें कि महर्षि मेंहीं के जीवन पर आधारित इस फिल्म के पोस्टर व फर्स्ट लूक प्रदर्शन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत भागलपुर पहुंचे थे, जिन्होंने फिल्म निर्माता व निर्देशक के फिल्म निर्माण को सराहा था।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief