अररिया (बिहार) ◆परिषद चेयरमैन आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदनी देवी, विशिष्ट अतिथि सदस्य जिला परिषद अमर सिंह एवं शब्बीर अहमद ने संयुक्त रूप से 55 लाख 48 हजार 7 सौ 41 रुपये से बनने वाली उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास फीता काट कर किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आफताब अजीम ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से लगभग बीस किलोमीटर दूर इस क्षेत्र के लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। चूंकि उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहारी के बिल्कुल सटे हुए इस उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माणकिया जा रहा है इसलिए मैं समझता हूं कि यहाँ के लोगों और खास कर छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य जिलापरिषद शब्बीर अहमद ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में सदस्य जिला परिषद कौशर जहाँ एवं अमर सिंह उपस्थित थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जिला परिषद अररिया चांदनी देवी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन
सदस्य जिला परिषद मो ताहिर ने किया। शिलान्यास समारोह मेंजदयू के मो शाद, मखमूर हयात, पूर्व मुखिया हारुन रशीद,जियाउल हक, बहारुद्दीन, मो इमरान अजीम एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार