अररिया (बिहार) ◆आज दिनाक 30.06.2025 प्रखंड सभागार पलासी मे Just Right for Children जागरण कल्याण भारती फ़ार्बिसगंज एवम जिला बाल बाल संरक्षण इकाई अररिया, प्रखंड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति अररिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण एव संरक्षण समिति की बैठक आयोजित किया गया | बैठक की अध्यक्षता आदित्य प्रकाश प्रखंड विकास पदाधिकारी सह -सह अध्यक्ष प्रखण्ड बाल कल्याण एवम् संरक्षण समिति ने किया| जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ,बाल विवाह, मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, प्रखण्डस्तर, पंचायतस्तर, वार्ड स्तर पर बाल कल्याण एव संरक्षण समिति गठित है जिसकी बैठक वार्ड मे वार्ड सदस्य की अध्यक्षता मे, पंचायत मे मुखिया के अध्यक्षता मे एवं प्रखण्ड मे प्रखण्ड प्रमुख की अध्यक्षता मे बैठक प्रतेक माह होना अनिवार्य है और जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया के माध्यम से CPMIS पोर्टल पर रिपोर्ट भेजना है| बाल कल्याण एव संरक्षण समिति बैठक का रिपोर्ट प्रतिमाह भेजना है एवम बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई |
बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह- सह अध्यक्ष प्रखण्ड बाल कल्याण एवम् संरक्षण समिति, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी,अंचल पदाधिकारी , जनमानस,जनप्रतिनिधि , जागरण कल्याण भारती के अमित कुमार यादव अजय कुमार, यशवंत कुमार ओझऔर प्रखंड के सभी उपस्थित गणवान व्यक्ति ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपने बातो को कहा की जो बच्चों के संरक्षण के हित मे होगा उसका ध्यान रखा जायेगा|