अररिया जिले का टॉप-10 में शामिल मोस्ट वांटेड कुख्यात ईनामी अपराधी बिनोद राठौर उर्फ विनोद यादव गिरफ्तार।

अररिया (बिहार) ◆अररिया जिले का टॉप-10 में शामिल मोस्ट वांटेड कुख्यात ईनामी अपराधी बिनोद राठौर उर्फ विनोद यादव गिरफ्तार। अररिया जिले कें टॉप-10 में शामिल मोस्ट वांटेड कुख्यात ईनामी अपराधी विनोद राठौर महलगांव थाना क्षेत्र के करियाॅत कैम्प के पास हो रहे वाहन चेकिंग के दौरान 2.008 कि0 ग्रा0 गाँजा एव 01 देशी कट्टा एव 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महलगांव थाना कांड सं0- 125/25, दिनांक-11,07,2025 धारा-8/20(b)(ii) (B) NDPS act & 25(1-b)a/26 arms act & 336(3)BNS दर्ज किया गया।अपराधी बिनोद राठौर पर अररिया जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों केस दर्ज है।हाल ही में माननीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह के मोबाइल पर रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी से संबंधित मामला अररिया थाना में केस दर्ज है।वर्ष 2020 में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के व्यवसायी मूलचन्द गोलछा से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में भी ये वांछित है।सहायक खजांची थाना के एक व्यवसायी से एक करोड़ रूपय रंगदारी के मामले में एवं सहायक खजांची थाना से ही ओमी रथ बस के मालिक से रंगदारी मांगने एवं दहशत फैलाने के लिए गोली चलाने के मामले में वांछित है।रंगदारी. हत्या ,लूट,डकैती,आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों मामले में वांछित अभियुक्त विनोद राठौर कई वर्षों से फरार चल रहा था।इस पर अररिया जिला के अतिरिक्त किशनगंज, पुणिॅया में अपराधिक मामला दर्ज है।ये सात वर्ष से नेपाल के जेल में मादक पदार्थ के मामले में काराधीन था।इसको नेपाल जेल से छुड़ाने में पूणिॅया के अपराधिक जो भागलपुर केन्द्रीय कारा में बन्द है के द्वारा मदद की गई थी।जेल से छूटने के बाद सिलीगुड़ी में ये छुपकर रह रहा था।सिमांचल के बड़े गिरोहों के शूटर के रूप में काम करना एवं मादक पदार्थों की तस्करी इनका मुख्य धंधा है।भू-माफिया के साथ इनका गठजोड़ प्रकाश में आया है।पूछ-ताछ में अभियुक्त ने बताया की कल वो कटिहार के एक भू-माफिया को जमीन कब्जाने में मदद करने के लिए शूटर के रूप में जा रहा था।

News 24 India (patna)

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief