अररिया में 3.73 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा

अररिया (बिहार) ◆अररिया साइबर थाना पुलिस ने 3,73,812 रुपए के साइबर फ्रॉड मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को अररिया SP अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। SP ने बताया कि 6 जून 2025 को मानिक चंद साह निवासी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज की थी।शिकायत में उसने बताया कि उसके एक्सिस बैंक खाता से 30 मई से 2 जून तक 3,73,812 रुपए की अवैध निकासी हुई।इस पर साइबर थाना में कांड संख्या 18 / 25, धारा 318(4)/ 319(2) B.N.S. के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित किया गया। दल ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक स्टेटमेंट और NCRP पोर्टल की मदद से राकेश कुमार (23) को हिरासत में लिया। राकेश ने पूछताछ में अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और 2 अन्य साथियों का नाम उजागर किया।पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी में है।गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 20,000 रुपए नगद, 2 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 फिंगरप्रिंट डिवाइस, 13 आधार और पैन कार्ड, 5 बैंक चेकबुक, 6 बैंक पासबुक और 6विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड बरामद किए। छापामारी दल में साइबर थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार,सरोज कुमार, मनीषा कुमारी और सिपाही अमरजीत पासवान शामिल थे।SP ने बताया कि मामले की जांच जारी है और साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज की जाएगी। यहकार्रवाई साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief