पूर्णिया में बंद घर से 15 लाख की चोरी

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में बेखौफ चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है। सोने-चांदी जेवरात, कैश समेत 15 लाख की चोरी हुई है। पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले पर युवक पर चोरी का आरोप लगाया है। थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की है। घटना शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता चौक की है।पीड़िता निर्मला देवी ने बताया कि एक साल पहले पति की मौत हो गई थी। घर में 2 बच्चों के साथ रहती हूं। बुधवार को बच्चों को शॉपिंग कराने के लिए दोपहर करीब 3:30 बजे बाजार गई थी। ढाई घंटे बाद शाम 6 बजे घर पहुंचे। मेन डोर का लॉक टूटा हुआ था। अंदर कमरे का भी लॉक खुला था।
, (पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी से 12 लाख के जेवरात और 2 लाख कैश गायब थे।चोरी में पड़ोस में रहने वाले एक युवक का हाथ है। घटना की जानकारी सबसे पहले अपने रिश्तेदारों को दी, उसके बाद थाने पर कॉल किया। पति की मौत केबाद चोरी की घटना से टूट गई हूं।)
वहीं, इस संबंध में मधुबनी थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची थी। पीड़िता ने आवेदन दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर
दिया जाएगा।

रिपोर्टिंग
राहुल यादव, पूर्णिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief