किशनगंज (बिहार) ◆नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 28 जुलाई को किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड पहुंचेंगे। वे दो बार के विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को RJD में शामिल करेंगे। मुजाहिद आलम को कोचाधामन सीट से इंडिया अलायंस का प्रत्याशी बनाया जा सकता है।मुजाहिद आलम ने हाल ही में JDU से 15 साल पुराना नाता तोड़ दिया है। वे लंबे समय तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम किए। इनमें अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी कानिर्माण शामिल है। किशनगंज इंजीनियरिंग कॉलेज, महिलाITI और DB 50 रोड का निर्माण भी उनकी देन है। असुरा बांध और निसंदरा पुल जैसे प्रोजेक्ट भी उन्होंने पूरे किए।केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून में JDU के समर्थन से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ी। पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद उनका RJD में शामिल होना तय माना जा रहा है। तेजस्वी यादव कोचाधामन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें क्षेत्रीय मुद्दों और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। मुजाहिद आलम का RJD में आना सीमांचल की राजनीति में
नया मोड़ ला सकता है। वहीं JDU को नुकसान हो सकता है क्योंकि मुजाहिद आलम का स्थानीय स्तर पर अच्छा प्रभाव है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार