पूर्णिया के धीमेश्वर स्थान मंदिर में 1KM तक लाइन 15 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया के प्रसिद्ध धीमेश्वर स्थान मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर भक्ति की भीड़ उमड़ पड़ी है। करीब 1 किलोमीटर तक लाइन लगी है। सुबह से ही शिव भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। दर्शन के लिए शिव मंदिरों के बाहर भक्तों की काफी भीड़ है। अब तक 15 हजार भक्त जलाभिषेक कर चुके हैं।भक्तों की भीड़ को देखते हुए धीमेश्वर स्थान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है। शिव भक्तों और कावड़ियों की सुविधा के लिए जगह जगह कैंप बनाए गए हैं। सभी चालकों को धीमी रफ्तार से वाहन चलाने की हिदायत दी गई है।मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आस्था की थाली लिए शिवभक्त पंक्तियों में लगे हुए हैं। अब तक हजारों श्रद्धालु भगवान शिव को जल, दूध, दही, बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित कर चुके हैं। इसी तरह शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में से एक पंचमुखी रोड स्थित शिव मंदिर, पॉलिटेक्निक चौक स्थित बाबा मानसिद्धि नाथ मंदिर, गुलाबबाग शिव मंदिर और मधुबनी शिव मंदिर में भी भक्तों की काफी भीड़ है।
भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना के लिए सावन माह
उत्तम समय माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर ही रहते हैं। सावन सोमवार का व्रत रखने और शिवजी की विधिवत पूजा करने से साधक की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। जीवन में
सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। इस पावन मौके पर आप भी शिवजी को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा-अर्चन कर सकते हैं।

रिपोर्टिंग
राहुल यादव, पूर्णिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief