बगैर लाइसेंस के निकला मुहर्रम जुलूस; ड्रोनऑपरेटर को पीटा, पुलिस पर भी किया हमला

अररिया (बिहार) ◆मुहर्रम ड्यूटी के दौरान सोमवार शाम जोकीहाट थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक टीम पर जानलेवा हमला हुआ। घटना उस समय हुई जब पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अंचलअधिकारी सुशील कान्त सिंह, वीडियोग्राफर सुनील कुमार साह और ड्रोन ऑपरेटर राजा कुमार मंडल के साथ डेंगा चौक पर विधि-व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि जोकीहाट थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया पंचायत के भंगीटोला से करीब 100 से 150 लोग हरवे हथियार के साथ बगैर अनुमति जुलूस निकालकर हटगांव कर्बला की ओर जा रहे हैं। शाम करीब 5:30 बजे रामनगर पहुंचने पर देखा गया कि यह जुलूस लाठी-डंडों से लैस था। रास्ते में घरों के आगे लाठी पटकते हुए तोड़फोड़ कर रहा था। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की और वीडियोग्राफी शुरू की। इसी दौरान भीड़ भड़क गई और पुलिस प्रशासन के साथ गाली-गलौज करने लगी। ड्रोन ऑपरेटर को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी गई। बीच-बचाव करने पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। सशस्त्र बल के जवानों को भी पीटा गया।अंचल अधिकारी पर भी लाठियां चलाई गईं। दोनों कैमरा ऑपरेटरों से कैमरा, मोबाइल और ड्रोन कैमरा छीन लिया गया। जान से मारने की नीयत से उन पर लात-घूंसे बरसाए गए।ग्रामीणों की मदद से ड्रोन ऑपरेटर को उपद्रवियों से बचाया गया स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दोनों ऑपरेटरों को बचाकर पलासी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इसके बाद जुलूस हटगांव कर्बला की ओर तोड़फोड़ करते हुए निकल गया।वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। अतिरिक्त बल बुलाया
गया। रात करीब 7:30 बजे वही जुलूस वापस लौटता दिखा।लाठी डंडा पटकते हुए गाली-गलौज कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर सात लोगों को पकड़ा। करीब 40 से 50 लोग भाग निकले। साकिब नामक युवक ड्रोन कैमरा और बैग फेंककर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। ड्रोन कैमरा और बैग जब्त किया गया। इन लोगों की हुई गिरफ्तारी, भेजे गए जेल मामले में पलासी थाना क्षेत्र के कुम्हिया वार्ड नंबर - 6 निवासी साहिद (21)पिता सज्जाद, साकिब (25) पिता सिद्दिक, मुन्तजीर (22) पिता सफीक, जाहिद (25) पिता जुबैर, साकिब (25) पिता परवेज आलम, सभी निवासी सिमरिया पंचायत, भंगी टोला वार्ड नंबर-03, थाना जोकीहाट शामिल हैं। वहीं परवेज (30) पिता हसीबुल और जाबिर (20) पिता मो. सरवर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief