अररिया (बिहार) ◆अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने शुक्रवार को शिक्षक सदस्यता अभियान का शुरुआत किया। सदस्यता अभियान का उद्घाटन परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक पाठक को सदस्य बनाकर किया।एफएसडी प्रमुख ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है। जो संगठन से शिक्षकों को भी जोड़ा जाता है। शिक्षक कार्यकर्ता अभिभावक के रूप में परिषद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करता है। जिससे परिषद कार्यकर्ता अनुशासन में रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सदस्यता अभियान पूरे बिहार में चलाया जा रहा है। अररिया जिले में यह अभियान 18 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा। जिले में 300 शिक्षकों को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है परिषद कार्यकर्ता विभिन्न महाविद्यालय व पल्स टू स्कूलों में जाकर शिक्षकों को परिषद से जुड़ने के लिए आग्रह करेगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र, छात्राओं के अधिकार व सम्मान के साथ-साथ शिक्षकों के अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है।सदस्यता अभियान में राहुल आर्यन, पंकज कुमार, मनीष कुमार, भोला राठौर, सौरभ ठाकुर आदि शामिल थे।
रिपोर्टिंग
राहुल यादव, अररिया,बिहार