पूर्णिया (बिहार) ◆बीकोठी मुहर्रम तजिया मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ रघुवंशनगर, मुड़बल्ला, बड़हारा, पटराहा, मुलकिया, निपनीयां ईदगाह में ताजिया मेला एवं बड़हारा बाजार में प्रदर्शन के दौरान युवाओं व बच्चों के अलावा बुजुर्गो ने भी लाठी, भाला, फरसा आदि के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन किया। मुहर्रम तजिया मेला शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर बीडीओ कैलाशपति मिश्र, सीओ मोहन कुमार शर्मा, बड़हारा थानाध्यक्ष संजय कुमार, रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, तपेश्वरी ओपी. अध्यक्ष सुष्मिता कुमारी एवं पुलिस बल काफी मुस्तैद दिखे।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार