डीपी में फोटो लगाकर परिचित से ठग ने मांगे पैसे

अररिया (बिहार) ◆अररिया | अररिया में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है । एक युवक की फोटो लगाकर अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर लोगों से पैसे की मांग की। शिकायतकर्ता अनुराग श्री नामक व्यक्ति को तब जानकारी मिली जब उनके परिचितों ने बताया कि मोबाइल नंबर 9286105679 से कोई व्यक्ति उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर रहा है। ठग ने अनुराग की व्हाट्सएप डीपी लगाई। फिर उनके कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजे। इमरजेंसी का हवाला देकर पैसों की मांग की। अनुराग श्री ने अररिया नगर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। एक्सपर्ट्स ने लोगों से सतर्क रहने की अपील
की है।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief