अररिया (बिहार) ◆ अररिया पलासी थाना क्षेत्र के+2 पूर्णानन्द उच्च विद्यालय सोहन्दर के प्रांगण में सीमांचल विकास मोर्चा जन चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंच कीअध्यक्षता रामशरण चौधरी एवं मंच का संचालन बटेश्वर यादव के द्वारा किया गया। पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा मैं जब यहां का विधायक एवं सांसद था तो सड़क,पुल
पुलिया,हाॅस्पिटल बनाया, बिजली आपके यहां मेरे समय में आया।आज पदाधिकारी मालिक बन बैठा है।वह नौकर है आपके घर तक आकर सेवा करना पड़ेगा । मौके पर हारुन रसीद, अधिवक्ता कष्यप कौशल,तिनकौड़ी यादव,गुलाब आलम, मास्टर हबीब,भुटाई आलम, प्रहलाद सरदार,हजारी मंडल ,कवि अबु बसर जी,शादाब आलम,मुख्तार आलम ,नन्द लाल मंडल आदि के साथ साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।