अररिया (बिहार) ◆अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर टोल टैक्स के पास एक हादसे में 34 वर्षीय मोहम्मद हन्नान की मौत हो गई। सड़क पार करते समय अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों और टोल कर्मियों ने घायल हन्नान को सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर किया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।मृतक अररिया सदर प्रखंड के बटुरबाड़ी वार्ड नंबर 14 निवासी मोहम्मद शाहिद के बेटे थे। वे अपनी खाला के घर अररिया के गोढ़ी चौक स्थित मदर टेरेसा कॉलोनी आए थे। हादसे की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अररिया फारबिसगंज मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क सुरक्षा और मुआवजे की मांग की। एनएच पर दोनों ओर 2 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई।सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक और आरएस थाना अध्यक्ष अंकुर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर एक घंटे बाद जाम हटवाया। स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई। पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार