अररिया में 24 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा राहुल गांधी तेजस्वी यादव करेंगे रोड शो, यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक

अररिया (बिहार) ◆लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के अररिया दौरे को लेकर अनुमंडल कार्यालय में व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में रोड शो और कार्यक्रम को सुचारू बनाने के लिए विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, और यातायात व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई।अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रोड शो अररिया शहरी क्षेत्र में जीरो माइल से चांदनी चौक, बस स्टैंड होते हुए रजोखर तक और चांदनी चौक से गोढ़ी चौक तक होगा। इसके लिए सड़कों के किनारे अस्थायी संरचनाएं, जैसे तंबू, शेड और दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, और थानाध्यक्ष, अररिया को माइकिंग के जरिए लोगों को सूचित करने और 24 अगस्त को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक टोटो व ऑटो के संचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया। टोटो और ऑटो यूनियन को भी इसकी सूचना देने को कहा गया।पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने बताया कि यातायात नियंत्रण के लिए करियात कैंप, अररिया शहरी क्षेत्र, और अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग और ड्रॉपगेट लगाए जाएंगे। जोकीहाट, रानीगंज, ताराबाड़ी, और महिशाकोल से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। बिजली आपूर्ति बंद करने और अग्निशमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक ने 22 अगस्त की शाम से ही सघन अभियान चलाने और वाहन चालकों को कार्यक्रम के दौरान परिचालन न करने की हिदायत देने की बात कही।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य थानाध्यक्षों को समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief