अररिया चांदनी चौक वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी पहुंचे अररिया,चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार को लिया निशाने पर

अररिया (बिहार) ◆अररिया चांदनी चौक वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी पहुंचे अररिया,चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार को लिया निशाने पर अररिया वोटरअधिकार यात्रा के क्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद रविवार को अररिया पहुंचे।अररिया पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद ने चुनाव आयोग समेत भाजपा और केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया।चुनाव आयोग के साथ ही राहुल गांधी ने अपने संबोधन में दलित,पिछड़ा,अति पिछड़ा और अल्पसंख्यको को साधने का प्रयास किया। रविवार को पूर्णिया से राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद का काफिला अररिया जीरो माइल पहुंचा।जहां महागठबंधन दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हजारों की भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के साथ पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,मुकेश सहनी,दीपांकर भट्टाचार्य,विधायक डॉ शकील अहमद खान,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल थे।
जीरो माइल पर पर आयोजित सभा में राहुल ने कहा कि दो विचारधाराएं चल रही हैं। एक संविधान के अनुरूप है जबकि दूसरी भेदभाव वाली है।भाजपा चाहती है कि दलित,पिछड़ा अति पिछड़ा,अल्पसंख्यक की आवाज दबी रहे।राहुल गांधी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और संविधान को दिखाते हुए कहा कि संविधान कहता है कि हिन्दुस्तान में प्रत्येक नागरिक को एक वोट मिलेगा।अंबानी का बेटा हो या किसी गरीब का बेटा एक वोट देने का अधिकार संविधान दिया है।उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदीजी ने सारे रस्ते बंद कर दिए हैं।अग्निवीर को माध्यम से रास्ता खोला गया या बंद किया गया,यह युवा शक्ति समझ और जान सकते हैं।पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर में बदल दिया गया।देश का सारा का सारा धन दो दिन पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखवा दिया।अब लोगों के हक और अधिकार को चुराने में लगे हैं।गरीब,फ्लैटों,पिछड़ों,अति पिछड़ा और अल्पसंख्यकों की आवाज न सुनी जाए,इसमें लगे हैं।देश का पूरा घन 10-15 लोगों के हाथों में हो। यह संविधान बचाने की लड़ाई है।महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी किए हैं।बिहार में एसआईआर के नाम पर 65 लाख वोटरों के नाम काट दिए गए।जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।लेकिन विहारों ऐसा होने नहीं देंगे।एक भी वोट की चोरी नहीं होगी।
राहुल गांधी ने कहा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिहार में है।बिहार के गरीब लोग दूसरे प्रांतों में जाकर मेहनत मजदूरी करते हैं।बिहार में रोजगार नहीं मिलता है।उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार मिलना चाहिए।बिहार में बदलाव और तेजी से प्रगति होना चाहिए।उन्होंने कहा कि बिहार के किसान के मरने पर लोन माफ नहीं होता, मगर अरबपतियों का कर्जा माफ होता है। महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह बिहार में वे बोट की चोरी करना चाहते हैं। लाखों लोगों का वोट बिहार में काटा है। इसलिए वोटर अधिकार यात्रा हमने शुरू की। यात्रा में लाखों का समर्थन मिला। राहुल ने वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा दिया।
 सभा को संबोधित दिखाई करते हुए राजद नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार एसआइआर के माध्यम से वोट चोरी का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित साह जुमलेबाजी करते हैं। इतने दिनों से जुमला ही सुना रहे हैं। हम पर केस कराया गया।हिम्मत है तो देश के हर थाने में केस दर्ज करा दें। हम बिहारी डरते नहीं हैं। हम बिहारी चुना को खैनी में रगड़ देते हैं।उन्होंने एनडीए का मतलब नहीं देंगे अधिकार बताया।उन्होंने कहा कि बिहार और बिहारियों का अस्तित्व नहीं मिटाने देंगे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief