अररिया दिनांक 25 अगस्त से 2025विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय फरोग्-ए उर्दू सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन

अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 25 अगस्त से 2025
विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय फरोग्-ए उर्दू सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन 30 अगस्त 2025 को टाउन हॉल, अररिया में 10:00 बजे पूर्वाह्न से होगा। इसके लिए जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा एक विस्तृत आदेश पूर्व में ही निर्गत किया जा चुका है। यह जानकारी श्री मो० जुल्फक्कार अली, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, अररिया ने दी है।विदित हो कि उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार पटना के निदेशानुसार जिला प्रशासन, अररिया के तत्वावधन में जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा प्रत्येक वर्ष उर्दू भाषा की उन्नति एवं प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिला स्तरीय फरोग-ए उर्दू सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला भी इसी की एक कड़ी है। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया जाएगा। पहला सत्र सेमिनार का होगा, जिसमें प्रतिनिधिगण के रूप में श्री परवेज आलम पत्रकार, श्री मुशीर आलम शिक्षक एवं श्री जाफर रहमानी सम्मिलित होंगे, जबकि पीपुल्स महाविधालय, अररिया के प्राचार्य डॉ० मो० एनायतुल्लाह नदवी, डायट फॉरबिसगंज के प्राचार्य श्री मो० आफताब आलम एवं मदरसा इस्लामिया यतीमखाना, अररिया के शिक्षक श्री हुमायूं एकबाल अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे।
दूसरा सत्र कवि सम्मेलन का होगा जिसमें तारिक बिन साकिब, अरशद अनवर अलिफ, अब्दुल बारी जख्मी, फैयाज राही, खुर्शीद कमर, खतीब हैदर, मो० जुनैद आलम, मो० अताउल्लाह, मुशताक अंजुम, शंकर कैमूरीं कवि के रूप में सम्मिलित होंगे। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का तीसरा सत्र कार्यशाला का होगा। इस सत्र में जिला के विभिन्न विद्यालयों के उर्दू शिक्षकों एवं कर्मियों के उन्मुखिकरण तथा उनके दक्षता विकास पर विचार किया जाएगा। प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, अररिया ने जिला के सभी उर्दू प्रेमियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief