अररिया (बिहार) ◆अररिया, 25 अगस्त 2025जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण हेतु समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवारीय बैठक आयोजित की गई। सोमवारिय बैठक में भौतिक रूप से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ-साथ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण जुड़े थे। बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की बारी बारी से गहन समीक्षा के साथ की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा बैठक में मुख्य रूप से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अन्तर्गत संचालित राजस्व महा-अभियान की प्रगति समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि अररिया जिलांतर्गत राजस्व महा अभियान के तहत सभी 09 अंचलों के 1141467 जमाबंदियों में दिनांक 24.08.2025 तक कुल 587254 जमाबंदियों का वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार सम्पूर्ण जमाबंदी का 51.45 प्रतिशत वितरण कार्य सुनिश्चित किया जा चुका है। राजस्व महा अभियान के क्रम में दिनांक 24.08.2025 तक आयोजित शिविरों के माध्यम से अब तक उत्तराधिकार आधारित नामांतरण हेतु कुल 12 आवेदन, बंटवारा आधारित नामांतरण हेतु 42 आवेदन, परिमार्जन-डिजिटाईज्ड त्रुटिपूर्ण जमाबंदी हेतु 4016 आवेदन एवं परिमार्जन-छुटी हुई जमाबंदी हेतु 913 आवेदन, इस प्रकार कुल 4983 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसे ससमय ऑनलाइन भी किया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार ही शिवरणों का आयोजन किया जाय और प्राप्त आवेदनों को ससमय ऑनलाइन किया जाय। साथ ही शिवरों के आयोजन से पूर्व संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों से प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाय।उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.08.2025 को जोकीहाट अंचल के डुब्बा एवं महलगांव पंचायत, पलासी अंचल के चौरी एवं डेहटी उत्तर, सिकटी अंचल के कौवाकोह, फारबिसगंज अंचल के मझुवा, औराही पूरब एवं पश्चिम, डोरिया सोनापुर, नरपतगंज अंचल के मधुरा एवं नाथपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इससे पूर्व उक्त बैठक में सी०डब्लू०जे०सी०/एम०जे०सी०/एल०पी०ए० के लंबित मामलों सहित माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आपूर्ति, सहकारिता आरडब्ल्यूडी, पथ निर्माण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, बुडको भवन निर्माण, विद्युत, नगर पंचायत, नगर परिषद, अनु० जाति एवं अनु० जनजाति कल्याण, आरटीपीएस, वन प्रमंडल सहित अन्य विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।मौके पर अपर समाहर्ता अररिया, सिविल सर्जन अररिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी अररिया सहित, सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता, सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी गण उपस्थित थे। राजस्व महा–अभियान के क्रम में अररिया जिला अंतर्गत अपने पंचायत एवं गांव में जमाबंदी पंजी प्रति/आवेदन प्रपत्र वितरण एवं शिविर की जानकारी के लिए अपने अंचल का माइक्रो प्लान देखें।अररिया जिले का माइक्रोप्लान देखने के लिए दिए गए गूगल लिंक पर क्लिक करें।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार