अररिया (बिहार) ◆अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज श्री नितीश मिश्रा, माननीय मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री अररिया की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण एवं जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री का स्वागत जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार द्वारा पौधा देकर किया गया।इस क्रम में माननीय प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा शिक्षा विभाग में अनुकम्पा के आधार पर चयनित 73 विद्यालय लिपिक और 04 विद्यालय परिचारी सहित कुल 77 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में माननीय मंत्री, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, श्री विजय कुमार मंडल, माननीय सांसद अररिया श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अररिया श्री अंजनी कुमार, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्री आफताब अजीम पप्पू, माननीय विधायक श्री जयप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अररिया श्री आशीष पटेल, श्री आदित्य नारायण झा सहित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अररिया के सभी माननीय सदस्य एवं संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।नियुक्ति पत्र वितरण के क्रम में माननीय प्रभारी मंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। नियुक्ति पत्र पाते ही अभ्यर्थियों ने सरकार और जिला प्रशासन अररिय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन को नई दिशा देने वाला है।
नियुक्ति पत्र वितरण के उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें माननीय प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा गत बैठक के अनुपालन की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को सभी कियान्वित योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण एवं इस क्रम में पाई गई त्रुटियों को चिन्हित कर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार बैठक के दौरान माननीय सदस्यों के कई सुझाव एवं मामलों से संबंधित निराकरण हेतु भी माननीय मंत्री महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।बैठक में अपर अपर समाहर्ता अररिया, उप विकास आयुक्त अररिया, सिविल सर्जन अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार