अररिया (बिहार) ◆सदर प्रखंड क्षेत्र के पुरैनी गांव में करंट लगने से 5 वर्षीय बच्चा झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार सुबह की है। घायल की पहचान रूपेश मंडल के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद मासूम को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां वह इलाजरत है। परिजनों ने बताया कि बच्चा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे स्नान करने बाथरूम गया और पानी का मोटर चलाया। स्नान करने के बाद जब मोटर का प्लग निकाल रहा था तो वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर गया। उसके बाद बच्चे को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक न उसे खतरे से बाहर बताया है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार