अररिया (बिहार) ◆अररिया बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद एक अगस्त
को प्रारूप सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। शुक्रवार को समाहरणालय के परमान सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई और प्रारूप सूची की प्रति उपलब्ध कराए गई । एक अगस्त को प्रकाशित सूची के अनुसार अब 1924414 मतदाताओं के नाम वोटरलिस्ट में है। विशेष एसआईआर अभियान में जिले के सभी छह विधानसभा से 158077 मतदाताओं के नाम
फिलहाल काटे गए हैं। इनके नाम अभी सूची में नहीं है। डीएम अनिल कुमार ने बताया कि एक अगस्त को प्रारूप सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अब शनिवार से एक सितंबर तक दावा आपत्तियां ली जाएंगी। 25 सितंबर तक ईआरओ निर्णय लेंगे। अंतिम प्रकाशित होने वाले वोटरलिस्ट की गुणवत्ता की
जांच और निष्पादन 27 सितंबर तक किया जाएगा। जबकि 30 सितबंर को फाइनल वोटर सूची जारी की जाएगी। दो सितम्बर से बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। तीन दिन तक विशेष महा अभियान चलेगा। विशेष कैंप का स्थान बीडीओ सह सीओ कार्यालय, सभी नगर परिषद और नगर पंचायत कार्यालय में सुबह दस बजे से 5 बजे तक होगा। एसआईआर से पहले ही अररिया लोकसभा क्षेत्र में कुल 330 मतदान
केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। इसको लेकर पिछले दिनों बैठक भी हुई थी। अब जिले में कुल 2358 मतदान केंद्र हो गया। इससे पहले 2028 बूथ था। जानकारी के अनुसार नरपतगंज में 349 से 398, रानीगंज में 361 से 412, फारबिसगंज में 365 से 420, अररिया में 334 से 397, जोकीहाट में 310 से 353,सिकटी में 309 से 378 बूथ हो गया है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार