पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत आज गुरुवार को पूर्णियां पहुंच कर एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्य का जायजा लिया, साथ ही हवाई सेवा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव ने 30 अगस्त तक एयरपोर्ट का काम पूरा करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में इंट्रिम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोच, रनवे, एप्रोच पथ, एप्रोच पोर्ट की तकनीकी स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, नागरिक और सैन्य उपयोग के बीच तालमेल, आवश्यक संचार विकाश जैसे जरूरी सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही एयरपोर्ट जाने वाले सभी पथों के निर्माण और मरम्मत का काम तेजी से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
इस दौरान AAI के चेयरमैन विपिन कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर सिन्हा, पूर्णियां प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत सहित कई आलाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार