अररिया (बिहार) ◆अररिया में जिला प्रशासन और बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने ' हर घर तिरंगा' कार्यक्रम 2025 की तैयारियां पूरी कर ली हैं। खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने तिरंगा लेकर रैली में उत्साह के साथ भाग लिया। रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारे गूंजे।जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि, कार्यक्रम में प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा मेला और विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा थीम की लाइटिंग, सेल्फी बूथ और तिरंगा वितरण केंद्र भी लगाए जाएंगे।12 अगस्त को एच.ई. हाई स्कूल से तिरंगा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह 10 बजे से टाउन हॉल में तिरंगा रंगोलीऔर तिरंगा राखी प्रतियोगिता होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया है।15 अगस्त को शाम 4 बजे टाउन हॉल में देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसकी जिम्मेदारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को सौंपी गई है, जो विभिन्न संस्थाओं से समन्वय करेंगे।नजारत उप समाहर्त्ता को कार्यक्रम के लिए तिरंगा झंडा,फ्लैक्स, बैनर, अल्पाहार, मोमेंटो, ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी को दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती कराने के आदेश दिए गए हैं, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार