किशनगंज, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट

किशनगंज (बिहार) ◆स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस अभी से सतर्कता बरत रही है। एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। एसपी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश गया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों की जांच की। सीमा से सटे थानाध्यक्ष एसएसबी केअधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं।बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में भी गश्त तेज कर दी गई है।जिले में वाहन चेकिंग अभियान भी लगातार जारी है। संदिग्ध व्यक्तियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। सीमा क्षेत्र में हर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। जिले के होटल संचालक को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि होटल में ठहरने वाले संदिग्धों की सूचना फौरन पुलिस को दें।जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों को निर्देश दिया गया है की वे किसी भी बाहरी व्यक्ति से पूछताछ करें और संदिग्ध पाये जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दे। बांग्लादेश से सटी सीमाओं की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में आरपीएफ व जीआरपी जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वालों की सघन जांच की जा रही है। रेलवे की सुरक्षा में विशेष चौकसी बरतने का आदेश मुख्यालय से मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। वहीं बस स्टैंड की में तैनात जवानों की संख्या बढ़ दी गई है। एसपी ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल शहीद असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जिले के ध्वजारोहण वाले चिह्नित स्थलों पर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief