अररिया (बिहार) ◆जोकीहाट प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्लस टू उच्च विद्यालय, जोकीहाट में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक शाहनवाज आलम ने झंडोत्तोलन किया। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख खुर्शीदा ने ध्वजारोहण किया, जबकि थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, नगर पंचायत कार्यालय में बीबी सफीदन, मनरेगा कार्यालय में पीओ श्रवण कुमार, और बीआरसी में बीईओ एसके सुमन ने झंडोत्तोलन किया। लगभग 5 किलोमीटर लंबी प्रभातफेरी में बच्चों ने करीब 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।विद्यालयों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रीय गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। शिक्षा प्लस और द कॉन्सेप्ट क्लासेज में भी भव्य कार्यक्रम हुए। शिक्षा प्लस के डायरेक्टर अरशद आलम ने शिक्षा के महत्व को बताया।
रिपोर्टिंग
राहुल यादव, अररिया,बिहार