समर कैंप में छात्र व छात्राओं को दिया ब्रह्मांड औरअंतरिक्ष के रहस्यों का ज्ञान

अररिया (बिहार) ◆स्कॉटिश पब्लिक स्कूल राजोखर में समर कैंप का भव्य रूप से आयोजन किया गया। इस समर कैंप का उद्देश्य है कि छात्रों को शैक्षणिक सत्र के मध्य से मनोरंजक, रोमांचक और ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करना था।समर कैंप में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जिप लाइन, मोगली वॉक, वॉल क्लाइंबिंग, आर्चरी बोर्ड, डबल रोप ब्रिज, रेन डांस, बूगी वूगी, मैजिक शो, और एक अद्भुत प्लैनेटेरियम (तारामंडल शो ) जैसी गतिविधियों का आनंद उठाया। प्लैनेटेरियम शो ने छात्रों को ब्रह्मांड और अंतरिक्ष के रहस्यों से परिचित कराया। स्कूल के डायरेक्टर अनूप कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए पूरे स्टाफ के टीम भावना और सक्रिय सहयोग की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से कोऑर्डिनेटर कुमार आर्यन, प्राचार्य दाबिर आलम, तथा सभी शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आयोजन के अधिकारिक एडवेंचर पार्टनर और राजस्थान से आए प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया, समर कैंप 2025 न केवल छात्रों के लिए एक मनोरंजन और रोमांच का अवसर रहा, बल्कि यह विद्यालय की उस सोच को भी दर्शाता है जिसमें शिक्षा के साथ आनंद, अनुभव व आत्मविश्वास को भी महत्वपूर्ण होता है।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief