पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान के प्रवक्ता डा अखिलेश कुमार विद्यालय में उपस्थित

अररिया (बिहार) ◆पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान के प्रवक्ता डा अखिलेश कुमार विद्यालय में उपस्थित हुए, विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा व उप प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने आगत अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं को इस अवसर पर उप प्राचार्य ने एक खुला मंच प्रदान किया , जिसमें छात्र अपने भीतर उपजे प्रश्नों को संवाद के माध्यम से सम्मानित अतिथि शिक्षाविद एवं प्रशासनिक सेवा में रहे नवोदय विद्यालय के पुरातन छात्र रहे डा अखिलेश कुमार ने अपने अनुभवों से जबाब देकर बच्चों को कुशलता पुर्वक मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों ने कैरियर से संबंधित एवं छात्र जीवन की समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं के छात्रों ने मिलकर किया। जिसमें विद्यालय कप्तान मयंक ने स्वागत भाषण दिया, छात्र प्रियांशु ने कुशल मंच संचालन किया वहीं छात्र गौरव‌ यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित अतिथि को प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने संयुक्त रूप से सम्मानित अतिथि को मोमेंटो देकर आभार प्रकट किया और विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार ने विद्यालय परिसर में आगत अतिथि के हाथों पौधरोपण कराया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief