बाबा काड़ेदेव का लख्खी मेला 1 अक्टूबर को

गंगापुर सिटी (राजस्थान)  ◆गंगापुर सिटी की जीवली पंचायत में स्थित कालेदेव बाबा मंदिर में एक दिवसीय मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। कमेटी के सदस्य पंडित सचिन जीवली ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाबा का मेला आश्विन शुक्ल नवमी की यानि 1 अक्टूबर बुधवार को भरेगा। ज्यादा बारिश होने की वजह से इस बार मेला दिन का ही रहेगा। कमेटी के संरक्षक उमेश पटेल ने बताया कि बाबा के दरबार में, कुत्ता, साँप, बिच्छू आदि जहरीले जीव-जन्तुओ के बन्ध काटे जाते है!