अररिया (बिहार) ◆अररिया के जोगबनी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अररिया आरएस थाना क्षेत्र के केडियापट्टी वार्ड नंबर 04 निवासी नीरज गुप्ता (24) के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने नीरज के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, नीरज गुप्ता एक कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में
काम करता था और शनिवार को किसी काम से जोगबनी
गया था। रात में वह अपने दोस्तों के साथ रुका हुआ था। इसी
दौरान देर रात आपसी विवाद के चलते उसके एक दोस्त ने
गोली चला दी, जिससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का पिता कैलाश गुप्ता ने बताया कि उसे देर रात फोन
पर बेटे की हत्या की सूचना मिली। जोगबनी पहुंचने पर उसने
नीरज को मृत पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीरज के
दोस्तों के साथ पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,
जिसके बाद यह वारदात हुई।घटना की सूचना मिलते ही जोगबनी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। फारबिसगंज केSDPO मुकेश कुमार शाह ने बताया कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने गहन जांच शुरू कर
दी है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार