अररिया (बिहार) ◆सभी पंचायतीराज पदाधिकारी अररिया
सभी मुखिया सभी पंचायत सचिव,महोदया सम्मानित जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया का पत्र पुनः आपके स्मरण के लिए संलग्न कर प्रेषित कर रहा हूं।आपके पंचायत में प्रत्येक माह के 10 तारीख तक विवाह पंजीकरण पंजी का PDF file मोबाइल नंबर 9470023344 पर भेजना अनिवार्य है शादी हो या न हो , शादी नही होने का Nil रिपोर्ट भेजना है ,जो जिला के माध्यम से प्रत्येक माह अपलोड किया जाना है। पूर्व में ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के द्वारा निशुल्क विवाह पंजीकरण पंजी उपलब्ध करवाया गया है।अतः आपसे अनुरोध है कि आपके सहयोग से प्रत्येक माह जिला का रिपोर्ट जाए ।धन्यवाद(संजय कुमार अध्यक्ष )जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज जिला अररिया
9470023344/9955406694