अररिया, पंचायत बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक दिनांक 19.09.25 को किया गया

अररिया (बिहार) ◆अररिया जिला के कुर्साकांटा प्रखण्ड अंतर्गत, जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज , जस्ट राईट फार चिल्ड्रेन , जिला बाल संरक्षण ईकाई अररिया ,प्रखंड प्रशासन कुर्साकांटा  के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक दिनांक 19.09.2025 प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्साकांटा के द्वारा आयोजित समय एवं तिथि के माध्यम से मुखिया , वार्ड सदस्य  , सरपंच ,पंच , पंचायत समिति सदस्य , महिला पर्यवेक्षिका ICDS सेविका एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, एवं जनमानस के साथ मुखिया सह अध्यक्ष पंचायत बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई  । 
संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज ने एक भेंट में प्रेस को बताया कि बच्चे की सुरक्षा के लिए प्रखंड , पंचायत एवं वार्ड में पूर्व से बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति गठित है , लेकिन सरकार के द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह इसकी बैठक नहीं हो रही है , तीनों स्तरों पर प्रत्येक माह बैठक होना अनिवार्य है ,इसी को लेकर विशेष अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया है।बच्चों के हित में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंचायत एवं वार्ड को दिया गया है।इस समिति में पंचायत के अध्यक्ष मुखिया हैं , वही वार्ड सदस्य वार्ड के अध्यक्ष एवं वार्ड के सेविका सदस्य सचिव है।
पंचायतीराज विभाग के माध्यम से पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों को पूर्व से जिम्मेदारी दी गई है  बच्चों की सुरक्षा को लेकर  , पंचायत वार्ड के बच्चे के साथ कोई घटना न हो इसकी जिम्मेदारी दी गई है , अपने  कार्यों के साथ-साथ मानव तस्करी , बाल श्रम  , बाल विवाह , बाल यौनशोषण पर विशेष जोर देते हुए बच्चों के सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिया एवं उपस्थित लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाया  गया पंचायत में मुखिया  ,उप मुखिया  ,के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है जैसे 1. शंकरपुर पंचायत, 2. सिकटीया पंचायत, 3. जागीर परासी,प्रखंड कुर्साकांटा जिला अररिया मैं बैठक किया गया ।