अररिया (बिहार) ◆पलासी प्रखंड के डाटा ऑपरेटर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इन मांगों में नियमितिकरण, सेवा सुरक्षा और स्थायी समायोजन प्रमुख हैं।डाटा ऑपरेटरों को नियमित कर्मचारी बनाया जाए। सेवा समाप्ति से पूर्व अपील करने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए।वर्तमान में महंगाई को ध्यान में रखते हुए वेतन बढ़ाया जाए। 3 वर्ष और 10 वर्ष पूर्ण करने पर ग्रेड और आर्थिक लाभ दिए जाएं चिकित्सीय, परिवहन, आवासीय और स्थानान्तरण भत्ता प्रदान किया जाए।हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है कई विभागों में कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।