बथनाहा में 118 किलो गांजा जब्त

अररिया (बिहार) ◆एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा और बिहार पुलिस ने सोमवार को संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की।बाह्य सीमा चौकी "जी" समवाय घूरना के कार्यक्षेत्र में 118किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 192/4 के पास की गई। स्थान भारतीय सीमा में लगभग 1 किलोमीटर अंदर बबुआन गांव में था। एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा पार से गांजे की तस्करी हो रही है।बथनाहा की एसएसबी टीम ने घूरना पुलिस के साथ मिलकर रेड की। सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। जब्त किए गए गांजे की कीमत लाखों रुपए है। गिरफ्तार तस्कर को प्रारंभिक पूछताछ के बाद घूरना थाना पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसएसबी और पुलिस की टीमें तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही हैं।यह ऑपरेशन भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के
अभियान का हिस्सा है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की
सराहना की है। उन्होंने प्रशासन से ऐसी गतिविधियों पर और
सख्ती की मांग की है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार