अररिया (बिहार) ◆अररिया, दिनांक 12 सितम्बर 2055
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार की अध्यक्ष्ता में समाहरणालय स्थित परमान सभागर में शुक्रवार को सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-गश्तीदल दण्डाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 13.09.2025 (शनिवार) को अररिया जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय अवस्थित 16 एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित 07, कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर 12ः00 बजे मध्याहन से 02ः00 बजे अपराहन तक निर्धारित है, जिसमें कुल 9324 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों से स्पष्ट निर्देश दिये कि परीक्षा को सफल, स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदधिकारी अत्यंत ही संवेदनशील होकर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक सहित अन्य पदधिकारी इस बात का विशेष ध्यान देंगे कि अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 9ः30 बजे से प्रारंभ होगा तथा 11 बजे के बाद किसी भी सूरत में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रवेश के साथ ही अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग की जायेगी, जिसमें महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों दोनों का बारिकी से फ्रिस्किंग किया जाना है। महिला अभ्यर्थियों के फ्रिस्किंग के लिए अलग से कक्ष/घेरायुक्त स्थल बनाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन हरहाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में मोबाइल, फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर रिस्ट वॉच (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जायेगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा। बताया गया कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता एवं वरीय दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्त की गई है। आयोग द्वारा उक्त परीक्षा की सूचिता बनाये रखने के लिए मोबाइल जैमर की व्यवस्था प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों की जा रही है।
परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06453-222309 पर कार्यरत रहेगा, इस हेतु भी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीमती सोनी कुमारी, अनु0लो0शि0नि0 पदा0 अररिया रहेंगे। विधि व्यवस्था संबंधी सम्पूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया एवं फारबिसगंज तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज अपने अनुमंडल क्षेत्र के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिनांक 13.09.2025 के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास भा0ना0सु0सं0 संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। वहीं परीक्षा संचालन के वरीय प्रभार श्री अनिल कुमार झा, अपर समाहर्ता, अररिया रहेंगे।जिला मुख्यालय में बनाय गये परीक्षा केन्द्रः- 1. प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल अररिया, 2. आजाद एकडमी अररिया, 3. प्लस टू एम0जी0एस0 हाई स्कूल अररिया आरएस, 4. प्लस टू हाई स्कूल अररिया, 5. आदर्श मिडिल स्कूल अररिया आरएस, 6. आदर्श मिडिल स्कूल अररिया बाजार, 7. अपग्रेडेड मिडिल स्कूल जय प्रकाष नगर अररिया, 8. आदर्श मिडिल स्कूल ककुड़वा अररिया, 9. मिडिल स्कूल हड़ियाबारा अररिया, 10. गर्ल्स मिडिल स्कूल खरहिया बस्ती अररिया, 11. मिडिल स्कूल रजोखर अररिया, 12. अपग्रेड मिडिल स्कूल रहिका टोला साउथ शिवपुरी अररिया, 13. अररिया पब्लिक स्कूल वसियाबाद अररिया, 14. मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस, 15. स्काॅटिश पब्लिक स्कूल रजोखर अररिया, 16. स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल बैजनाथपुर रानीगंज रोड़ अररिया आरएस
फारबिसगंज अनुमंडल में बनाय गये परीक्षा केन्द्रः- 17. प्लस टू ली एकेडमी फारबिसगंज, 18. प्लस टू बी0डी0जी0 गल्र्स हाई स्कूल फारबिगसंज, 19. प्लस टू डी0डी0एस0 हाई स्कूल फारबिसगंज, 20. आदर्श मिडिल स्कूल ढ़ोलबज्जा फारबिगसंज, 21. थाना मिडिल स्कूल फारबिगसंज, 22. रानी सरस्वती विद्या मंदिर कोशी काॅलानी हाईव फिल्ड फारबिसगंज, 23. मिथिला पब्लिक स्कूल आर0बी0 नगर भद्रेश्वर फारकिसगंज
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार