अररिया (बिहार) ◆समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बुनियाद केंद्रों में आज विशेष रूप से सुरक्षित शुक्रवार के आयोजन के तहत दिव्यांगजनों के लिए आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुनियाद केंद्र, अररिया सदर एवं बुनियाद केंद्र, फारबिसगंज में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री नवीन कुमार नवीन के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदा की स्थिति में आत्मरक्षा, बचाव एवं जीवन रक्षा के व्यावहारिक उपायों से सजग बनाना था। कार्यक्रम में ने डीपीएम द्वारा दिव्यांगजनों को आपदा से सुरक्षा हेतु प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग के बिना यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण संभव नहीं हो पाता। एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने दिव्यांगजनों को विभिन्न आपदा स्थितियों जैसे नदी/पोखर में डूबने से बचाव, ठनका एवं भूकंप से सुरक्षित रहने के उपाय, सर्पदंश के उपरांत प्राथमिक उपचार, हृदय आघात के बाद CPR (Cardiopulmonar Resuscitation) आदि पर विस्तारपूर्वक व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अररिया में कुल 57 लाभार्थियों एवं फारबिसगंज में 49 लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अररिया अनुमंडल से बुनियाद केंद्र के लेखापाल श्री पुष्कर पुष्प, केस प्रबंधक श्री करुण कुमार, सीनियर फिजियो तरन्नुम, स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ कुमार साहेब शामिल हुए। वहीं फारबिसगंज अनुमंडल से एडमिन लेखापाल राजा साहेब, ऑप्थेल्मो अनिल कुमार एवं स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ राजेश कुमार जी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
एसडीआरएफ टीम के रूप में जितेन्द्र कुमार (टीम कमांडर) के नेतृत्व में सिपाही प्रेम राज, चंदन कुमार एवं सत्यप्रकाश ने अपने व्यावसायिक अनुभव से दिव्यांगजनों को सुरक्षित जीवन जीने हेतु आवश्यक तकनीक और उपकरणों का प्रशिक्षण दिया।यह पहल समाज कल्याण विभाग की दिव्यांगजन सशक्तिकरण नीति के अनुरूप, संवेदनशीलता और समावेशिता की भावना के साथ संचालित की गई। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आपदा की अप्रत्याशित स्थिति में भी दिव्यांगजन आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजन कर संवेदनशील दृष्टिकोण से सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि हर व्यक्ति को सशक्त बनाने का समाज कल्याण विभाग का संकल्प साकार हो।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार