किशनगंज में बाइक की डिक्की से 2 लाख की चोरी बिशनपुर हाट से 3 अज्ञात बदमाश मौके सेभागे दवाई लेने समय घटना'

किशनगंज (बिहार) ◆किशनगंज के बिशनपुर हाट में एक बाइक की डिक्की से 2 लाख रुपए की चोरी हो गई। अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर नगदी चुरा ली और फरार हो गए। घटना गुरुवार शाम की है।निसंदरा निवासी पीड़ित मो. मोजीबुर रहमान ने बताया कि उन्हें 2-3 लाख रुपए की सख्त जरूरत थी। उनके बैंक खाते में लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए थे। उन्होंने बिशनपुर हाट स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 2 लाख रुपए निकाले थे।पैसे निकालने के बाद, बैंक के कैशियर ने उन्हें कुछ जरूरी
काम के लिए वापस बुलाया। जब मोजीबुर रहमान बैंक लौटे
और कैशियर से बात की, तो कैशियर ने उनसे निकाली गई
राशि के बारे में पूछा और फिर उन्हें जाने को कहा।इसके बाद मोजीबुर रहमान ने अपनी बाइक की डिक्की में रुपए रखे और घर जाने लगे। बिशनपुर हाट में राहुल मेडिकल नामक दुकान के पास उन्होंने अपनी बाइक रोकी और दवाई लेने लगे। महज दो मिनट के भीतर, अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर 2 लाख रुपए चुरा लिए और मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने गुरुवार रात बिशनपुर थाने में इस संबंध में आवेदन दिया है। पुलिस ने जब CCTV फुटेज खंगाले, तो उसमें 2 बाइकों पर सवार 3 अज्ञात चोर मुंह ढके हुए दिखाई दिए,जिन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले पर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया, पीड़ित के द्वारा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।