अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 09 सितम्बर 2025
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया श्री अनिल द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, बिजली आपूर्ति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा बलों की तैनाती एवं प्रवेश-निकाशी, आदि की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।अररिया कॉलेज अररिया के डिस्पैच सेंटर में उन्होंने मतदान दलों के प्रस्थान व आगमन की प्रक्रिया, आवश्यक सामग्री के रख-रखाव एवं परिवहन व्यवस्था, आदि की जानकारी प्राप्त की। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं हेतु सभी कार्य योजना ससमय तैयार कर ली जाये।
मौके पर वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता अररिया श्री अजय कुमार ठाकुर, उप विकास आयक्त अररिया श्रीमती रोजी कुमारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया श्री वसीम अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, वरीय कोषागार पदाधिकारी अररिया सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार